मोतिहारी : कड़ाके की ठंड से परेशान आम जन जीवन अस्त व्यस्त


मोतिहारी:--कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों व नगर पंचायत के अधिकारियों मे काफी सुस्ती देखी गई। यहां बता दें कि क्षेत्र में इन दिनों चल रही गलन भरी सर्द हवाओं से राहत दिलाने के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाकर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश भले ही जारी किए गए हों लेकिन प्रखंड हो या नगर प्रशासन उसकी किस तरह से रस्म अदायगी रही है यह उन स्थानों को देखकर साफ पता चलता है। जहां पिछले 20 दिसंबर से प्रखंड प्रशासन अलाव जलवाने की बात कह रहा है। वहां पहुंचने पर मात्र राख ही दिखाई पड़ती है। जबकि कुछ स्थानों पर अब तक अलाव का नामोनिशान भी नहीं है। अलाव को लेकर प्रबंध की हकीकत इसी से सामने आ जाती है कि अब तक लकड़ी खरीदने के लिए किसी भी लेखपाल को कोई बजट का आवंटन तक नहीं हुआ। जिसके चलते इसकी जिम्मेदारी उठा रहे लेखपाल भी जैसे तैसे कागजी कोरम पूरा करने के लिए नाम मात्र की लकड़ी कुछेक चिन्हित स्थानों पर भिजावकर अपने दायित्वों की इतिश्री कर लेते हैं।


*इन स्थानों पर कागजों में जल रहा अलाव*


-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्थानीय पितांबर चौक और एक बस स्टैंड सहित जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।जो एक रस्म अदायगी कि जा रही है। जिसमें लकड़ी की मात्रा काफी कम है जो महज एक घंटा भी चलना मुश्किल है। इस संदर्भ में स्थानीय सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा से पुछने पर उन्होंने कुछ बताने से परहेज करते हुए टाल मटोल करने लगे। वहीं इस संदर्भ में स्थानीय कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार नेश बताया कि केसरिया नगर में तीन जगह नगर प्रशासन के तरफ से अलाव की व्यवस्था की गई है जो विगत 24 दिसंबर से ही सीर्फ रात में जलाई जाती है।

  

Related Articles

Post a comment