मुजफ्फरपुर में माउंटेन मैन की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गई



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : गुरुवार को एक प्रयास मंच के द्वारा पुरानी गुदरी अम्बेडकर नगर मे बिहार के माउंटेन मैन के नाम से जानने वाले दशरथ मांझी की 16 वीं पुण्यतिथि मनाई गई मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि दशरथ माँझी गया ज़िला के गैहलोर गाँव मे एक गरीब किसान थे गाँव मे ही एक पहाड़ था जिसे आने जाने में कठिनाई थी .खेत मे काम कर रहे दशरथ मांझी जब इनके लिए पत्नी जब खाना लेकर जाती थी उसी दौरान इनकी पहाड़ पर से गिरने से मौत हो जाती है तभी दशरथ मांझी जी ने ठान लिया कि इस पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बना देंगे  दशरथ मांझी ने 22 वर्ष तक 360 फीट लंबी 30 फीट चौड़ी और 25 फीट ऊंची पहाड़ को न दिन देखी  ना रात न  धूप न छांव अकेले पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बनाएं सिर्फ छेनी  और हथौड़ी से इसलिए इन्हें माउंटेन मैन के नाम से जानते हैं हमें अपने जीवन में इनसे सीख लेनी चाहिए  की जीवन मे  कितनी भी समस्या आ जाये पर हमें हिम्मत नहीं हारना चाहिए इसका समाना करके आगे बढ़ना चाहिए. आज कार्यक्रम मे सभी लोग ने दशरथ मांझी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शत शत नमन किया.


कार्यक्रम में सीमा देवी, नंदनी कुमारी , कविता देवी, नागेशर राम, राधा कुमारी, विवेक, मो- समद आलम, डॉली कुमारी,संजय रजक उपस्तिथ थे.

  

Related Articles

Post a comment