

मुखिया पुत्र का बिहार दरोगा में चयन, रेलवे में हैं कार्यरत
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jul-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के बड़गाँव पंचायत के मुखिया रणवीर पासवान के पुत्र अमित कुमार ने बिहार दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया। फिलहाल वह समस्तीपुर रेल मंडल के मोतिहारी में ग्रुप डी में कार्यरत हैं। अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता जय माला देवी और पिता रणवीर पासवान को दिया है। अपने पुत्र की सफलता से गदगद मुखिया ने बताया कि पूरा परिवार काफी खुश है और अपने पुत्र पर गर्व है की देश की सेवा के लिए दरोगा के पद पर चयनित होकर वह सेवा करेगा। अमित के सफलता पर शंभूभूषण यादव, भाजपा नेता सुभाष चंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख अंजू देवी, राजद नेता रामनारायण मंडल, पूर्व मुखिया शिवचंद्र यादव ,रामचन्द्र पासवान, मुखिया रामसखा राय, विजय सिंह, सुनील यादव, योगी यादव, मिथिलेश पोद्दार, नीरज राय व अन्य ने बधाई दिया है।

Post a comment