मुंगेर : इलेक्शन कमीशन के आइकॉन राजन कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर की वोटर कार्ड बनवाने की अपील।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।




इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन राजन कुमार के लिए 25 जनवरी की तिथि बहुत विशेष है,क्योंकि इस तारीख को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राजन कुमार एक सफल आइकॉन हैं जो इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के लिए लगातार 2019 से काम कर रहे हैं।कुमार ने कई ढंग से वोटर्स को जागरूक किया है जिसकी वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ता रहा है।कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी भारतीय वोटर्स को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले, मतदान करने वाले और देश का विकास चाहने वालों को हैप्पी नेशनल वोटर्स डे. इस बार के चुनाव में जो पहली बार वोट डालेंगे,उनका उत्साह मैं समझ सकता हूँ क्योंकि 18 साल के इंतजार के बाद उन्हें यह अवसर मिला है। 


विश्व मे चार्ली चैपलिन 2 के रूप में प्रसिद्धि रखने वाले और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर राजन कुमार ने कहा कि इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन के रूप में मैं सभी से अपील करूंगा कि अपना अपना वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवा लें।अब तो आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। आप एक वोटर होने पर गर्व महसूस करें।आप अपने इलाके में पता करलें जहां वोटर कार्ड बन रहा हो जरूर बनवा लें और आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्य अपना कीमती मतदान दें।


बता दें कि राजन कुमार के वोटिंग ट्री कांसेप्ट की चर्चा काफी हुई है। यह वास्तव में एक यूनिक कांसेप्ट है।वोटिंग ट्री के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना आइकॉन राजन कुमार का अनोखा कदम है।राजन कुमार की कार्यशैली की तारीफ सभी ने की है और लोग उनके काम से प्रभावित हुए हैं।

  

Related Articles

Post a comment