मुंगेर : प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य मनोरंजन मजूमदार ने आरक्षण को लेकर वक्तव्य किया जारी।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य मनोरंजन मजुमदार ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति,जनजाति, और पिछड़े,अतिपिछड़ों के आरक्षण को बिहार में बढ़ा कर 65% एवं सामान्य वर्गों को मिलने वाली 10%आरक्षण को बरकरार रखने के लिए विधानसभा के दोनों सदनों से प्रस्ताव पारित कर आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 75% किए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है बिहार में जातीय गणना के रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संकल्पित थे आगे भी जो भी बिहार में जनहित में योजनाएं बनाई जाएगी उसका आधार भी जातीय गणना की रिपोर्ट ही होगा जाति की संख्या और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख कर उनके हित में विकास की योजनाएं बना कर क्रियान्वित किया जायेगा और शोषित,वंचित वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।श्री मजुमदार ने कहा ऐसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णय ने पूरे देश को प्रभावित किया है और सभी राज्यों में जातीय गणना की मांग होने लगी है।बिहार में ऐसे निर्णय से भाजपा के छोटे बड़े नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है और अपने पराजित होने का खतरा भी उन्हें दिखाई देने लगा है इसलिए घबराहट और छटपटाहट में कभी नीतीश कुमार जी तो कभी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद जी के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं उन्होंने ने पटना में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत ऋण वितरण समारोह में केन्द्र सरकार से पुनः मांग करते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है और घोषणा किया है कि इस मांग के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा और जगह जगह विशेष राज्य के दर्जा की मांग का नारा जोरदार शब्दों में बुलंद होगा।जदयू नेता मनोरंजन मजुमदार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज महात्मा गांधी,डॉ लोहिया,लोकनायक जेपी,जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे महान समाजवादी नेताओं के आदर्श पर चल कर उनके सपनों को योजनाओं के माध्यम से धरातल पर उतार कर वंचित समाज में खुशहाली लाने का काम कर रहे हैं बिहार में जो विकास के कार्य सभी क्षेत्रों में हो रहे हैं वह पूरे देश को दिशा देने वाला साबित हो रहा है।जबकि भाजपा गरीब,वंचित,शोषित विरोधी जन्मजात है और शोषक वर्ग एवं सामंती वर्ग का ही प्रतिनिधित्व करती है इसलिए गरीबों की उन्नति,तरक्की पर ये लोग बौखलाहट में आ जाते हैं। जदयू प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति बिहार के सदस्य मनोरंजन मजुमदार ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने कुकर्मों से बुरी तरह बिहार में पराजित होगी और बिहार का समुचित विकास करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के चालीस की चालीस लोकसभा सीटों पर जीत हासिल होगी।पूरे देश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है केंद्र में भी भाजपा मुक्त सरकार का बनना तय है।

  

Related Articles

Post a comment