

मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे कई शातिर अपराधियों को हथियार के साथ धरदबोचा
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Sep-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली सफलता, दरअसल अपराध की योजना बना रहे कई अपराधियों को अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ धरदबोचा. बताया गया की पियर थाना की पुलिस को सूचना प्राप्त मिली की कुछ अज्ञात बाइक सवार अपराध किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. पियर थानाध्यक्ष ने सूचना के आलोक में टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के हरपुर बांध- रामपुर महिनाथ सड़क के समीप छापेमारी की तो पुलिस ने मौके से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य अज्ञात अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. तलाशी के क्रम में पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो कारतूस, दो मोटरसाइकल और एक मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोलू उर्फ घनश्याम, रितिक कुमार पियर थाना निवासी, गुलशन कुमार गायघाट थाना निवासी और शुभम कुमार वैशाली जिले के पातेपुर थाना निवासी के रूप में हुई है. इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी पूर्वी सहरीयार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.

Post a comment