मुजफ्फरपुर : DJ की धून पर बार बालाओं के साथ हथियार लहराता वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस



मुजफ्फरपुर : पुलिस की लाख दबिश के बाद भी सूबे में कभी रील बनाने के दौरान तो कभी कार्यक्रम के दौरान हथियार चमकाने का मामला सामने आते रहता है. वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है, जहा डीजे की धून पर जिला में एक बार फिर हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहा है.


वीडियो में देखा जा रहा है बार बालाओं के साथ युवक भी अपने हाथों में हथियार लेकर नाच रहा तो वही बार बाला के हाथ में भी दिख रहा हथियार, जिसपर ठुमके लगा रहा है. 


हालाकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया मामले में संज्ञान. ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि वीडियो कहा का है इसका पता करवाया जा रहा है. साथ ही पुलिस मामले की जांच किया जा रहा है.


मुजफ्फरपुर ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment