नगर पंचायत बरारी सैरात हाट सरकारी जमीन पर अवैध पक्का दुकान निर्माण कार्य के विरुद्ध नोटिस किया जारी

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिलान्तर्गत  नगर पंचायत बरारी में धड़ल्ले से सैरात हाट की बिहार सरकार की जमीन पर कई दिनों से पक्का मकान बनाने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. जहाँ सैरात हाट में अस्थाई दुकान की व्यवस्था है वहीं पक्का मकान बनाने का कार्य एक दुकानदार रवि कुमार के द्वारा किया जा रहा है. जबकि पिछले चार माह पूर्व स्थानीय प्रशासन ने अवैध रूप से किये गये निर्माण कार्य को हटाने की मुहीम चलाया था. नगर पंचायत के बरारी हाट में मनमाने ढंग से पक्का मकान बनाने वाले दुकानदार रवि कुमार की किराना की दुकान पूर्व से अस्थाई रूप से संचालित है. बिहार सरकार की जमीन पर अवैधरूप से पक्का मकान बनाने से लोग काफी आक्रोशित हैं कई लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में अवैध निर्माण की सूचना दी कार्यालय से निर्माण कार्य पर रोक लगा दी करीब एक सप्ताह काम बंद रहने के बाद इधर निर्माण कार्य फिर से शुरू किया तो चर्चा होने लगी कि शिकायत का  प्रभाव पर भ्रष्टाचार भारी परं गया हैं. धड़ल्ले से बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा एवं पक्का मकान ,दुकान बनाने का काम प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है. रोजाना लोग अवैध ढंग से सरकार की जमीन पर कब्जा एवं निर्माण करने के साथ सीना तानकर लोगों से बहश करते दिखे. नगर पंचायत बरारी के कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल ने बताया कि अवैध ढंग से सरकार की जमीन पर पक्का मकान बनाने की शिकायत पर नोटिश जारी किया गया है   विथि संवत् कानूनी कार्रवाई की जायेगी

  

Related Articles

Post a comment