ग्रामीण बैंक से ₹20 लाख रुपए लूट के मामले का नहीं मिला सुराग, पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज


अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज 

समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ गांव में दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा से 20 लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला ।जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने गुरुवार शाम अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इस दौरान पुलिस द्वारा आम लोगों से अपराधियों को पकड़वाने में सहयोग की अपील की गई है। गौरतलब है कि बुधवार को बैंक की शाखा खुलते ही चार की संख्या में आए बदमाशों ने हथियार के बल पर ₹20 लाख रुपए की लूट कर ली थी। हालांकि इस दौरान अपराधियों का सीसीटीवी  में गतिविधि कैद हो गई थी। ‌ बताया गया है कि पुलिस की टीम ने इस दौरान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अलावे उजियारपुर ,सरायरंजन, मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर छापेमारी की है।

  

Related Articles

Post a comment