

एनटीपीसी बरौनी ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस, लोगों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Aug-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय एनटीपीसी बरौनी में केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश एवं फिट इंडिया मुहिम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एनटीपीसी बरौनी टाउनशिप परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख जयदीप घोष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बच्चों की धीमी साइकिल दौड़ से हुआ। इसके उपरांत जयदीप घोष ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को फिट इंडिया शपथ दिलाई। इस अवसर पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों एवं परिजनों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के आकर्षणों में बच्चों के लिए धीमी साइकिल दौड़, एनटीपीसी एवं सीआईएसएफ टीम के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच तथा टाउनशिप की महिलाओं के लिए थ्रोबॉल प्रतियोगिता शामिल रही। अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख श्री जयदीप घोष ने फिटनेस, टीम भावना और नवोदित खेल प्रतिभाओं के विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल न केवल स्वास्थ्य और अनुशासन प्रदान करते हैं, बल्कि संगठन और समाज में एकजुटता की भावना भी मजबूत करते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर मनाया जाता है। जिस प्रकार ध्यानचंद जी ने अपने खेल में उत्कृष्टता का परिचय दिया, उसी प्रकार हमें भी अपने कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने, अनुशासन बनाए रखने और संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास करना चाहिए। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में कर्मचारियों, परिवारजनों एवं सीआईएसएफ कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ऊर्जापूर्ण वातावरण में इस बात का विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के खेल निरंतर आयोजित होते रहेंगे।

Post a comment