बिना पंजीयन के अवैध रूप से नर्सिंग एवं अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर हो रहा संचालन . गरीबों का हो रहा दोहन

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड में इन दिनों खुलेआम नर्सिंग एवं अल्ट्रासाउड व एक्सरे सेन्टर का संचालन अवैध रूप से धड़ल्ले से किया जा रहा हैं . पिछले दिनों सिवाना रोड में एक प्राईवेट मकान के कैम्पस में अवैध रूप से संचालित रौनक नर्सिंग एवं अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर ढूंढते पहुंची मेडिकल जांच टीम को देखकर सभी फरार हो गये . जाँच टीम ने आशा अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर में जांच की तो बिना डाक्टर के जांच करते धराया तो सील किया गया . जांच टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फलका , बीडीओ बरारी एवं थानाध्यक्ष ने छापामारी की थी . इधर पुनः रौनक नर्सिंग होम धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा हैं . गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के नाम पर संचालक उमेश कुमार एवं  डॉ राजकुमर बिना पंजीयन एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेश के बिना खुले आम नर्सिंग होम संचालन कर जान से खिलवार किया जा रहा है . जांच टीम के डाक्टर ने बताया कि बिना पंजीयन रौनक नर्सिंग एवं अल्ट्रासाउण्ड आदि सेन्टरों पर जल्द होगी कारवाई .

  

Related Articles

Post a comment