डीएम के पहल पर उन्नयन स्मार्ट क्लास से बच्चों का बदल रहा भविष्य



पूर्णियां से मलय झा की रिपोर्ट 


डीएम कुंदन कुमार की पहल पर जिले में तकनीक आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से स्कूली बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। उन्नयन बिहार के तहत जिला स्कूल के विज्ञान भवन में दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों के लिए फेसबुक और यूट्यूब पर आधारित शिक्षा दी जा रही है। ताकि आनेवाले महीने में बच्चे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करे। इसके लिए 22, 23 और 24 तीन दिन स्कूली बच्चों का मॉक टेस्ट लिया जाएगा। कुल 64 हजार बच्चे इसमें शामिल होंगे। क्रैस कोर्स के तहत कुल 42 शिक्षक आनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। डीएम ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों को तकनीकी शिक्षा से फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सिलेबस की तैयारी से संबंधित कुल 245 वीडियो बनाया गया है। जिसे देशभर में 94 फीसदी व्यू मिला है जबकि छह फीसदी विदेश में भी लोग इस क्लास को देख रहे हैं। इस क्लास को फेसबुक पर 7400 घंंटे और यूट्यूब पर 1975 घंटे देखा गया। डीएम ने आगे बताया कि दसवीं के लिए गणित, विज्ञान, उर्दू सहित सात और बारहवीं के लिए अंग्रेजी हिंदी, संस्कृत, विज्ञान, उर्दू के अलावा 12 विषयों के लिए 245 ऑनलाइन कक्षा आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 22 से लेकर 24 जनवरी तक बच्चों का मॉक टेस्ट लिया जाएगा। बिल्कुल परीक्षा की भांति कापी प्रश्नपत्र ओएमआर सीट भी दिया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों का मूल्यांकन होगा। परीक्षा के बाद कापी की जांच भी होगी यह भी देखा जाएगा की बच्चे कहां गलती कर रहे हैं इसमें कैसे सुधार लाएं यह भी बताएगा जाएगा ताकि बच्चे फरवरी महीने में  परीक्षा देने जाएं तो परीक्षा से घबराएं नहीं बल्कि मजबूती के साथ प्रश्नों को हल कर बेहतर प्रदर्शन करे।

  

Related Articles

Post a comment