

विश्व नदी दिवस पर स्वच्छता के साथ गंगा पूजन कर समृद्धि की कामना की . गंगा आरती भी की गई ।
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Sep-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत गंगा घाट काढागोला में गंगा समग्र द्वारा विश्व नदी दिवस के पावन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया . प्रातः काल काढ़ागोला घाट पर व्यापक रूप से स्वच्छता एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आगाज हुआ . गंगा समग्र जिला संयोजक नवीन चौधरी एवं सहसंयोजक मनोज साह ने गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को नदियों में किसी भी प्रकार का कुड़ा कचड़ा नहीं फेंकने की अपील किया एवं नदियों में कुड़ा कचड़ा फेंकने से नदियों के जल को एवं उसमें पलने वाले जीवों को भारी नुकसान के विषय में विस्तार से बताया गया . नवीन ने कहा कि नदियां सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है उसे हमारे देश में माँ का दर्जा दिया गया है . जिस प्रकार से माँ हमारा पालन पोषण करती है उसी प्रकार नदियां हमारा पोषण करती है .कई लोगों की जिविका नदियों से ही होती है . नदियों को स्वच्छ रखना उसे बचाना हम सबों का कर्तव्य है .जिला संयोजक ने बताया कि गंगा समग्र के स्वयंसेवक माँ गंगा के प्रति जागरूकता के लिए काढ़ागोला घाट पर लगातार कार्यक्रम करती रहती है।जिसमें प्रत्येक रविवार स्वच्छता कार्यक्रम एवं प्रत्येक माह गंगा आरती का विशेष आयोजन करती है .
गंगा किनारे देवबृक्ष पीपल का पौधरोपण किया गया.
सन्ध्या काल में पुरोहित प्रमुख पंडित दिवाकर मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत गंगा पूजन एवं भव्य गंगा आरती किया गया.पूरा वातावरण शंखनाद एवं माँ गंगा के जयकारों से गूंज उठा .
इस कार्यक्रम में जिला संयोजक नवीन चौधरी, सहसंयोजक मनोज साह,आरती प्रमुख जीवछ गुप्ता,मनोज गुप्ता,योगेश पाल, किशोर कुमार, मुनिलाल मंडल सहित श्रद्धालु मौजूद रहे ।।

Post a comment