पौधा संरक्षण परामर्श योजना अंतर्गत खरीफ मौसम में कीटनाशी विक्रेताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Sep-2025
- Views
पूर्णिया के संयुक्त कृषि भवन पूर्णिया सभागार में पौधा संरक्षण परामर्श योजना अंतर्गत खरीफ मौसम में कीटनाशी विक्रेताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्णिया जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के कुल 25 कीटनाशी विक्रेता भाग लिए ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सतीश कुमार,उपनिदेशक पौधा संरक्षण पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा किया गया साथ ही उपनिदेशक पौधा संरक्षण , उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण श्री मो शहजाद आलम, जिला उद्यान पदाधिकारी राहुल कुमार, कृषि महाविद्यालय से आए हुए वैज्ञानिक गण संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण द्वारा कीटनाशी रख रखाव , उपयोग में सावधानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उप निदेशक पौधा संरक्षण के द्वारा कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियमावली 1971 के बारे में विस्तृत जानकारी तथा कीटनाशी विषाक्तता से बचाव से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गई तथा एंटीडोट का उपयोग , घरेलू उपचार के बारे में बताया गया । सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के द्वारा सावधानी बरतने तथा भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित कीटनाशियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । सभी विक्रेताओं को पौधा संरक्षण से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा ड्रोन से छिड़काव से होने वाले फायदा के बारे में बताया गया। सभी विक्रेता को निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाए। कृषि महाविद्यालय बैज्ञानिक द्वारा
इस कार्यक्रम में खरीफ में लगने वाले फसल में कीट व्याधि खरपतवारनाशी के बारे में जानकारी दी गई।


Post a comment