रालोजपा के तीन सांसदों को लेकर जेपी नड्डा के पास पहुंचे पशुपति पारस

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के दावों को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। पारस के साथ उनकी पार्टी के तीन अन्य लोकसभा सांसद, चौधरी महबूब अली कैसर, चंदन सिंह व प्रिंसराज, भी थे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया पशुपति पारस और तीनों सांसदों की भाजपा अध्यक्ष से तीस मिनट की बेहद ही सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई। इस दौरान बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति के अलावा कई अहम मुद्दों पर भी बात हुई। साथ ही लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई।



  

Related Articles

Post a comment