

पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं SSP अवकाश कुमार ने पटना वासियों से अपील किया अपने अपने घर का 7 बजे लाइट ऑफ करें।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-May-2025
- Views
पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि
भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर
सुरक्षा की दृष्टि से मॉक ड्रिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सिविल डिफेंस के अंतर्गत 244 जिले हैं जहां पर मॉकड्रिल करना है। आगामी 7 तारीख को यानी कि कल पूर्णिया कटिहार किशनगंज अररिया पटना बेगूसराय में यह मौक ड्रिल किया जाएगा। कल शाम 7:00 बजे से लेकर 10 मिनट 7:10 तक ब्लैकआउट होगा। इस दरमियान लोगों से अपील किया गया है कि वह अपने घरों के सभी लाइट को बंद करके वॉर लाइट सिचुएशन से बचने की तैयारी करेंगे।
पटना में भी कल 7:00 से 7:10 तक पटना की बिजली काट दी जाएगी।
पटना डीएम चंद्रशेखर ने पटना के लोगों से अपील किया है कि बिजली कटने के बाद रोशनी का उपयोग न करें। उन्होंने बताया कि पटना में 80 जगह पर सायरन बजाया जाएगा
फायर ब्रिगेड और थानों की गाड़ियां से यह सायरन बजाया जाएगा । उन्होंने बताया कि शाम 6:58 मिनट पर शाम को सायरन बजाया जाएगा जिसके 2 मिनट बाद सभी लोग बत्ती बंद कर देंगे। पटना डीएम ने लोगों को अलर्ट किया है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कल सड़कों पर चलने वाले लोग भी गाड़ी के भी लाइट को 7:00 से 10 मिनट के लिए लोग बंद कर लेंगे।
जबकि इमरजेंसी सुविधा एंबुलेंस को इस व्यवस्था से छूट रहेगी। कल ब्लैकआउट के बाद बचाओ और फ्रस्ट्रेटेड की व्यवस्था का आगे भी रिहर्सल किया जाएगा। पटना वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि , युद्ध अभी नहीं छीरा है बस एक रिहर्सल है।आपको बता दे की पहलगाम हमले के बाद प्रमुख जगहो पर सुरक्षा बढ़ाई गई है । जिसके तहत बिहार में भी चौकसी बरती जा रही है ,इस पूरे मामले पर पटना डीएम और पटना एसएसपी ने क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment