पटना DM डॉ.चन्द्रशेखर सिंह एवं SSP राजीव मिश्रा पदाधिकारियों के साथ विभिन्न छठ तालाबों घाटों का निरीक्षण किया गया तथा छठ महापर्व, 2024 की तैयारियों का जायजा लिया गया।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Nov-2024
- Views
पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं SSP राजीव मिश्रा पदाधिकारियों के साथ कच्ची तालाब, गर्दनीबाग; मानिकचंद तालाब, अनीसाबाद; बीएसएपी-5 तालाब तथा संजय गाँधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) तालाब का निरीक्षण किया गया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि पटना जिला में गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों के लगभग 550 घाटों पर छठव्रतियों द्वारा छठ किया जाता है। इसके अलावा अनेक पार्क एवं तालाबों में भी छठ किया जाता है। लोगों द्वारा अपने-अपने घरों, अपार्टमेंट, सोसायटिज एवं कॉलोनियों में भी छठ किया जाता है। पार्क, तालाबों, घरों, सोसायटिज एवं कॉलोनियों में छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा हर तरह की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। पटना नगर निगम क्षेत्र में गंगा किनारे के लगभग 102 घाट तथा करीब 45 पार्क एवं 63 तालाबों में छठव्रतियों के लिए प्रबंध किया गया है। छठ महापर्व के आयोजन हेतु कच्ची तालाब, गर्दनीबाग; मानिकचंद तालाब, अनिसाबाद; बीएसएपी-5 तालाब; संजय गाँधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) इत्यादि तालाबों तथा पार्क में मानकों के अनुसार सभी प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी छठ तालाबों एवं घाटों पर बेहतर व्यवस्था है। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-प्रबंधन के लिए निर्धारित मापदंडों तथा आपदा प्रबंधन विभाग की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की सुविधा की गई है।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से एसडीआरएफ की टीम, घाटों की स्थानीय भौगोलिक स्थिति से भली-भाँति अवगत तैराकों, प्रशिक्षित गोताखोरों, नाव/नाविकों तथा सिविल डिफेंस के वोलंटियर्स को तैनात किया गया है। किसी भी आपदा की स्थिति में आकस्मिकता से निपटने हेतु सभी प्रबंध किया गया है। घाटों पर मेडिकल कैम्प भी क्रियाशील रहेगा।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़-प्रबंधन तथा सुगम यातायात के लिए समुचित प्रबंध किया गया है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीसीटीवी, ड्रोन एवं वीडियो कैमरा से गतिविधियों की निगरानी की जाएगी।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को छठ पूजा समितियों से सुदृढ़ समन्वय तथा सार्थक संवाद कायम रखने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बड़ी संख्या में अपार्टमेंट के छत पर भी लोगों द्वारा छठ किया जाता है। घर पर, अपार्टमेंट के छत पर या पार्क में छठ करने वाले परिवारों के लिए पवित्र गंगाजल पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन, पटना द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन द्वारा टैंकर के माध्यम से घरों, सोसायटिज एवं कॉलोनियों में श्रद्धालुओं तथा छठव्रतियों के लिए गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। पटना नगर निगम द्वारा टैंकर को विभिन्न वार्ड में भेजा जाएगा जिससे लोगों को गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी स्थानों-नदी घाटों, तालाबों व पार्क- पर उत्कृष्ट प्रशासनिक प्रबंध किया गया है।।
Post a comment