पटना मध निषेध को बड़ी सफलता मिली,हत्या के आरोपी 10 लाख रूपए के शराब के साथ गिरफ्तार।।


पटना मध निषेध द्वारा बड़ी करवाई की गई आपको बता दे की सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश द्वारा उत्पाद विभाग के चार टीम गठित किया। जिसमें मध निषेध प्रशिक्षुक अधिक्षक शशांक कुमार,गोतम कुमार,इंस्पेक्टर अजीत कुमार, इंस्पेक्टर कुलवंत कुमार,इंस्पेक्टर विजय कुमार,SI जितेंद्र झा,ASI भरत झा,साहेब गुप्ता,रंजन कुमार, रामकिशोर के द्वारा शराब तस्करों के गिरोह का सरगना समेत छह तस्करों को गिरफ्तार किया।सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि शराब की डिलवरी कहा देना था।वही उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी की यूपी से शराब की खेप पटना लाई जा रही है जिसके आधार पर चार अलग अलग जगहों पर छपेमारी कर 1350 लीटर विदेशी और देशी शराब को बरामद किया गया है.बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.इसके साथ ही एक इनोवा,दो पिकअप, समेत तीन मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए है।पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्कर डाक पार्सल वैन का सहारा लिया था ताकि आराम से शराब की तस्करी की जा सके। इसके साथ ही डाक पार्सल वैन से दो अलग अलग नंबर प्लेट भी बरामद कर मामले का उद्भेदन कर दिया है।गिरफ्तार किए गए अपराधी अभिषेक उर्फ मोनू ने बताया कि एक वर्ष से लगातार शराब की तस्करी कर रहे थे। जिसमें एक बार बक्सर से पकड़े गए थे।उसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया था उसकी भरपाई करने के लिए शराब तस्करी कर रहे थे।लेकिन अब इसके बाद शराब का धंधा बंद कर देंगे.गिरफ्तार अभिषेक उर्फ मोनू पर 2016 में रॉकी नामक युवक के हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। इसके अलावा आपराधिक मामले समेत अन्य की जांच की जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment