पटना PMCH सुपरीटेंडेंट गार्ड नहीं अपराधी पाले हैं, सुपरिटेंडेंट से सवाल पूछने गया पत्रकारों से धक्का मुक्की किया गया।।


बिहार:-सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पटना PMCH से बड़ी खबर आ रही है।आपको बता दे की कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ विवश घटना को लेकर पूरा देश उबल रहा है।बिहार के भी डॉक्टर हड़ताल पर है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह हड़ताल सरकारी हॉस्पिटलों में ही क्यों है।खासकर पटना के पीएमसीएच की स्थिति तो काफी दयनीय है। यहां का इमरजेंसी और प्रसूति विभाग दोनों ही बंद पड़ा है।बिहार के दूर दराज से लोग इलाज के लिए पटना पीएमसीएच पहुंच रहे हैं।गर्भवती महिलाएं लेबर पेन के वजह से परेशान है बावजूद इसके कोई उनकी बात सुनने वाला नहीं है।पत्रकारों का एक समूह जब इसी सब मुद्दों पर जानकारी लेने के लिए पीएमसीएच पटना के सुपरिंटेंडेंट आई एस ठाकुर से मिलने जाता है तो उनके गुंडे गार्ड्स के द्वारा धक्के मार कर बाहर निकाल दिया जाता है।आखिर जो गरीब रोगी है उनके अधिकारों उनके हितों की रक्षा के लिए सरकार क्या कुछ कदम उठा रही है आखिर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे क्यों मौन है ।

*PMCH पटना के अधीक्षक आई एस ठाकुर से हमारे सवाल*

1) पीएमसीएच पटना में आखिर इमरजेंसी और प्रसूति विभाग क्यों चालू नहीं ?

2) अगर रेगुलर डॉक्टर हड़ताल पर हैं तो  बाहर से प्राइवेट डॉक्टरों  की व्यवस्था क्यों नहीं की गई?

3) जो भी रेफरल मरिज बाहर से आ रहे हैं उसको ठीक ढंग से अस्पताल प्रशासन ट्रीट क्यों नहीं कर रहा है उसका अगर इलाज संभव नहीं है तो एंबुलेंस करके बाहर किसी दूसरे अस्पताल में क्यों नहीं भेजा जा रहा है ?

4) PMCH पटना में कहीं भी अगर खबर बनाया जाता है तो उनके गार्ड के द्वारा पत्रकारों से धक्का मुक्की क्यों किया जाता हैं।?

5)PMCH के अधीक्षक और उपाधीक्षक किसी भी मामले में पत्रकारों से मिलते क्यों नहीं है ?

6) पत्रकारों से दुर्व्यवहार मामले में क्या कार्रवाई हो रही है?

7) क्या पटना पीएमसीएच में पत्रकारों के एंट्री पर रोक है?

8) पटना पीएमसीएच में रोगी परेशान अटेंडेंट परेशान बाकी स्वास्थ्य कर्मी भी परेशान यहां तक की डॉक्टर भी परेशान आखिर सभी कोई परेशान और सुपरिंटेंडेंट चेंबर में आराम फरमा रहे हैं ऐसा क्यों ?

  

Related Articles

Post a comment