

पटना :- मशरूम की खेती के आर में शराब का धंधा पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार महंगे और रसूख वाले ब्रांडेड शराब का पुलिस ने किया जब्त
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jan-2024
- Views
मशरूम की खेती के आड़ में अवैध शराब का कारोबारी माफिया मनोज सिंह भारी मात्रा में अंग्रेजी अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार हुआ है। राजीव नगर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर रोड नंबर 4 में मशरूम की खेती के आड़ में अवैध शराब का करोबार करने वाले सारण जिला बेला वासुदेव नगर के निवासी मनोज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस बरामदगी और गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि राजीव नगर थाना को गुप्त सूचना मिली की मशरूम की खेती के आड़ में अवैध शराब का करोबार और होम डिलीवरी किया जा रहा है जिसके आलोक में राजीव नगर थाना प्रभारी रमन कुमार और उनकी टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की जिसमे एक कार में अवैध अंग्रेजी शराब की लगभग 300 लीटर की बरामदगी के साथ एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है।फिलहाल पुलिस अवैध तस्कर से पुछताछ जारी है वही इसके होम डिलीवरी के नेक्सस को खंगाला जा रहा है जिसकर करवाई जारी है।

Post a comment