

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली दिन में ऑटो चलाते थे, रात में बाइक चोरी करते थे, बाइक साथ चोर गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Dec-2024
- Views
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से 3 चोर पकड़े गए हैं। मनोज कापर, पंकज कुमार और राजू पंडित। इनमें से दो मनोज और पंकज सीतामढ़ी और एक राजू पंडित मोतिहारी का रहने वाला है। तीनों ड्राइवर हैं, 2 ऑटो और एक स्कॉर्पियो चलाता है। पटना के इंद्रपुरी और बेऊर में इनलोगों ने अपना ठिकाना बनाया था। मनोज कापर और पंकज कुमार का अपराधिक इतिहास भी रहा है। झारखंड से भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। इस गिरोह का मास्टर माइंड बीरू फरार है। पुलिस इसकी तलाश में लगी हुई है। छापेमारी की जा रही है।पटना में चारों ड्राइवर गाड़ी चलाकर रुपए कमाने आए थे। लेकिन चोर बन गए। दिन भर ऑटो चलाते थे और रात में वेशभूषा बदलकर इलाके की रेकी करने के बाद चोरी करते थे। आपस में चारों ने अपना इलाका भी बांट लिया था। चारों अपने इलाके को छोड़कर अदला बदली कर के एक दूसरे के इलाके में चोरी करते थे।थानेदार राजकिशोर कुमार ने बताया कि इनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। एक जो बीरू फरार है, उसकी तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है। 2 बाइक बरामद हुई है, पटना के अन्य थानों से भी इन अपराधियों की पहचान कराई जा रही है। जिन जिन इलाकों से हाल के दिनों में बाइक चोरी हुई है, उन सभी से संपर्क किया जा रहा है। पहले से सभी इस चोरी के धंधे में संलिप्त हैं। सभी ऑटो ड्राइवर हैं।

Post a comment