

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली नौकरी देने के नाम पर लड़की से करवा रहा था धंधा, होटल मालिक गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Feb-2025
- Views
राजधानी में नौकरी लगवाने के नाम पर होटल संचालक द्वारा युवतियों से देह व्यापार का धंधा कराए जाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया जंक्शन पर शुक्रवार की देर रात पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में महिला मजिस्ट्रेट की तैनाती मे जकन्नपुर थाना और कंकड़बाग थाना के साथ साझा करवाई कि गई ।बताया जा रहा है कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया जंक्शन के समीप लगभग 1 दर्जन से ज्यादा होटलों में छापेमारी की गई जिस दरम्यान कई कपल सहित दो देह व्यापार के धंधे में संलिप्त युवतियों को पुलिस ने होटल संचालक के चुंगल से मुक्त कराया है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जक्कनपुर थाना प्रभारी ऋतु राज सिंह ने बताया कि जक्कनपुर थाना पुलिस को कई दिनों से इलाके में देह व्यापार होटल संचालकों द्वारा कराए जाने की सूचना मिल रही थी सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक के दिसा निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधीक्षक 2 अभिनव के नेतृत्व में जक्कनपुर थाना और कंकड़बाग थाना के सहयोग से छापेमारी की जहां जक्कनपुर थाना अंतर्गत जय दुर्गा होटल से 5 युवतियों और अन्य को हिरासत में लिया ।पूछताछ में 3 कपल घर से प्रेम प्रसंग में भागी है जिसकी जानकारी उनके परिजनों को दी गई है वही 2 बरामद युवतियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्हें गिरफ्तार होटल संचालक उदय कुमार सिंह ने युवतियों को नौकरी देने का झांसा देकर सेक्स रैकेट के धंधे में उतार दिया । दोनो लड़कियां तीन दिन पहले होटल में आई थी ग्राहकों को होटल संचालक उदय सिंह ही मिलाया करता था जिसके एवज में वो अपना कमीशन काट युवतियों को साप्ताहिक पेमेंट देने का वादा किया था। पटना पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई युवतियां एक बिहार और दूसरी अन्य राज्य से आई है। जिसे न्यायिक प्रक्रिया के बाद घर भेजने की करवाई की जाएगी।फिलहाल इस देह व्यापार का धंधा चलाने वाले होटल संचालक उदय सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की करवाई मे जुटी है। वही इस धंधे की मास्टर माइंड सरगना जो युवतियों को नौकरी का झांसा देकर सप्लाई करती थी , उस महिला की तलाश में पुलिस जुटी है।।

Post a comment