

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली प्रॉपर्टी डीलर आलोक शर्मा हत्याकांड का किया खुलासा हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार:-SSP राजीव मिश्रा
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Nov-2023
- Views
पटना:- मृतक प्रॉपर्टी डीलर आलोक शर्मा के पार्टनर मंटू शर्मा की दिसंबर में हत्या के बाद मृतक प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के भाई संजीव शर्मा उर्फ छोटे ने इस पूरे हत्या कांड की साजिश 10 लाख की सुपारी कांट्रेक्ट किलरों को रुपए देकर प्रॉपर्टी डीलर आलोक शर्मा की हत्या बीते 10 नवंबर को सुपारी देकर अपराधियो से करवाया था ।इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटना पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने बताया कि 10 नवंबर को मृतक आलोक शर्मा अपने ड्राइवर के साथ धनतेरस की खरीदारी करने रूपसपुर थाना क्षेत्र पहुंचे थे जहा रूपसपुर नहर के पास गोलियां की बौछार कर गंभीर रूप से घायल किया जहां इलाज के लिए अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रॉपर्टी डीलर आलोक शर्मा को मृत घोषित कर दिया हालांकि मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही छानबीन शुरू किया गया जिसमे हरेक बिंदु पर तहकीकात की गई।पटना एसएसपी ने कहा कि इस कांड में लाइनर का काम मृतक आलोक शर्मा के घर के पास एक ठेले पर फास्टफुड दुकानदार ने निभाया है ।हालांकि पूरे हत्याकांड मामले में शामिल 6 शूटरों सहित कई लोगो शामिल है ।जिसमे 2 शूटर विक्की और अजय ,मृतक प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के भाई संजीव शर्मा,1 महिला प्रियंका कुमारी और लाइनर चाउमिन दुकानदार विवेक कुमार की गिरफ्तारी हुई है अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्टल ,2 देशी कट्टा,18 जिंदा कारतूस,3 मैगजीन 7 खोखा ,4 मोबाइल सहित कई सामानों को बरामद किया गया है दरअसल फुलवारी बीएमपी के पास 1 साल पहले दोहरे हत्याकांड मंटू शर्मा और उनके पिता को अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या की थी जिस घटना में मृतक मंटू शर्मा के भाई संजीव शर्मा उर्फ छोटे को भी गोली लगी थी।बताया जा रहा है की इस दोहरे हत्याकांड में पार्टनर आलोक शर्मा की संलिप्त का शक और पैसे के गबन करने के शक को लेकर संजीव शर्मा ने आलोक शर्मा को दुनिया से साइड करने का पूरा फैसला कर हत्याकांड की इस पूरी साजिश को रचा और शूटरों को 10 लाख की सुपारी देकर घटना को अंजाम दिया है।फिलहाल मामले की पूरी तहकीकात जारी है इस घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

Post a comment