

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली व्यक्ति को गोली मारकर लूटपाट करने वाला हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jan-2025
- Views
राजधानी में लुटपाट के दौरान अपराधी द्वारा एक यात्री गणेश साह को गोली मारकर फरार होने मामले में पटना पुलिस ने करवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त 19 वर्षीय गौरव कुमार उर्फ गौरा को गुप्त सूचना के आधार पर NH पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है इसके पास से एक देसी कट्टा,5 जिंदा कारतूस और 2 स्क्रीन टच मोबाइल बरामद हुआ है।इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि घटना पटना के रामकृष्णा नगर थाना स्थित मसौढ़ी गया एन एच पर दिन दहाड़े एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया था वही घायल अवस्था में व्यक्ति को पटना के एन एम सी एच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बतलाई गई।घटना लूटपाट के इरादे से अंजाम दिया गया था जिसमें गौरव कुमार उर्फ गौरा शामिल था जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है फिलहाल पुलिस इसके अपराधिक इतिहास सहित इसके गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।घायल गणेश साह मूलरूप से मुजफ्फरपुर का रहने वाला है वही इस घटना को अपराधियों ने मोबाइल छीनने के क्रम में दो गोलियां मारी थी।।

Post a comment