

पटना रेल पुलिस को बडी सफलता मिली ट्रेन में महिला के साथ लूटपाट करने वाला अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Mar-2024
- Views
पटना रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी हुई है इस मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि बीते 7 मार्च को पटना किऊल रेल खंड पर खुसरूपुर स्टेशन के समीप तीन संख्या 15623 कामख्या एक्सप्रेस में ट्रेन के 2 महिला यात्रियों से लूट पाट करने वाले गिरोह के सरगना सुमित कुमार मिश्रा उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया है।इस गैंग के कुछ सदस्य की गिरफ्तारी घटना के बाद की गई थी जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।घटना में संलिप्त अन्य फरार अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।दरअसल ये अपराधी ट्रेनों में चोरी व छिनतई ,लूटपाट करने वाले संगठित गिरोह है जिसका सरगना सुमित कुमार मिश्रा उर्फ बाबा है ।रेल पुलिस ने टीम गठित कर घटना का अनुसंधान किया जिसमे गिरफ्तार सरगना अपराधकर्मी सुमित कुमार मिश्रा उर्फ बाबा के पास से महिला का लुटा हैंड पर्स, ट्रेन पास,सिक्के और 3500 रुपए बरामद हुआ है । रेल एसपी ने कहा कि गिरफ्तार सरगना सुमित कुमार मिश्रा उर्फ बाबा बीते वर्ष 2022 में ट्रेन लूट मामले में जेल गया था वही जेल से बेल पर निकलने के बाद गिरोह को शक्रिय कर घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया।पुलिस की पुछताछ में ट्रेन लुटेरा सरगना सुमित कुमार मिश्रा उर्फ बाबा ने बताया है कि ये ज्यादातर लम्बी दूरी के नॉन स्टॉप ट्रेनों में लूटपाट एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाया करता था।फिलहाल ट्रेन के यात्रियों से लूट मामले का खुलासा करने में रेल पुलिस अधीक्षक ने गठित एसआईटी टीम को पुरुस्कृत करने की बात कहीं है।।

Post a comment