

पटना SSP अवकाश कुमार ने बड़ा खुलासा किया,एयरपोर्ट से बिजनेसमैंन अपरहण कर हत्या में सभी अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Apr-2025
- Views
पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है SSP अवकाश कुमार ने किया बड़ा खुलासा आपको बता दे कि महाराष्ट्र के रहने वाले व्यापारी लक्ष्मण साधु शिंदे जो की महाराष्ट्र पुणे के इंद्रायणी कोऑपरेटिव सोसाइटी के रहने वाले का पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से उतरने के बाद लापता हो जाना सबको हैरत में डाल दिया। इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर महाराष्ट्र पुणे के रहने वाले विशाल लाव जी लोखडे ने पटना के एयरपोर्ट थाने में मामले को दर्ज करवाते हैं । इस पूरे मामले में शिवराज सागी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करवाया जाता है । क्योंकि आवेदक द्वारा बताया गया कि मोबाइल पर बिजनेस को लेकर शिवराज सागी के द्वारा लक्ष्मण साधु शिंदे को पटना बुलाया गया था। एफ आई आर में बजाप्ते मोबाइल नंबर 9098559569 को अंकित किया गया था बताया गया था कि इस पूरे मामले में इसी नंबर का उपयोग शिवराज शागी के द्वारा किया गया था। संबंधित कांड के संदर्भ में वरीय पदाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में तत्काल पुलिस अनुसंधान में जुट गई , इसके बाद तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से अपहरण के घटना कारित करने में प्रयुक्त सफेद रंग की हुंडई आई ट्वेंटी कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR-01 JF - 7018 के मालिक विपातरा कुमार पिता लालदेव सिंह पता लक्ष्मणपुर थाना जंदाहा जिला वैशाली को उक्त गाड़ी के साथ पकड़ लिया गया और जब उसे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने इस कांड में संलिप्त सभी अपराधियों के नाम का खुलासा कर दिया । इसके बाद पुलिस ने रंजीत पटेल उर्फ मुन्ना उर्फ शिवराज सागी पिता स्वर्गीय अरविंद प्रसाद पता रहीम चक पता पावा पुरी , स्थाई पता पालटपुरा थाना मानपुर जिला नालंदा , दूसरे अपराधी विकास कुमार उर्फ मोहित पिता मनोज यादव पता मेयार थाना नूरसराय जिला नालंदा तीसरे अपराधी लाल बिहारी पिता शिव उग्रसेन प्रसाद पता नवडीहा थाना हिल्सा जिला नालंदा , चौथी अपराधी संगीता कुमारी पिता उमेश प्रसाद पता सॉरे थाना बेन जिला नालंदा ,पांचवा अपराधी कुंदन कुमार पिता अरुण कुमार पता खरुआरा थाना चोरो जिला नालंदा छठा अपराधी करण उर्फ कुणाल उर्फ कुंदन और सातवां अपराधी सचिन रंजन थाना रानापर जिला वैशाली को संगठित रूप से अपराध करने की बात प्रकाश में आई और उन सभी अपराधियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान पटना SSP अवकाश कुमार ने बताया कि सभी सातों अपराधियों को कई मोबाइल ,लैपटॉप , टैब एवं वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है ।उन्होंने बताया कि यह सभी अपराधी इन बड़े-बड़े बिजनेसमैन को कोल इंडिया में टेंडर के नाम पर पटना बुलाते थे और फिर उनके साथ लूट के वारदात को अंजाम देते थे। इस घटना में सनलिप्त अपराध कर्मियों द्वारा पूर्व में भी राजकोट, अहमदाबाद ,वडोदरा, झारखंड ,बेंगलुरु इत्यादि जगहों से व्यवसाय से ठगी की गई है । इस पूरे मामले पर पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment