बरारी में सभी का मिल रहा जन समर्थन . जनसम्पर्क अभियान किया तेज

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी विधानसभा क्षेत्रन्तर्गत दर्जनों टोलो एवं गाँवो में महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्यासी तौकीर आलम ने घर घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया . युवा नेता तौकीर बताते है कि लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है . हरेक सम्प्रदाय के लोगों का स्नेह प्यार मिल रहा है . इसबार बदलाव की बयार है . लोगों के मन में बदलाव चल रहा है . बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे . जनता ने मौका दिया तो जनता के विश्वास पर खड़ा उतरूंगा . जनता का काम विभागीय कार्यालय में सरलता से करवाया जायेगा . जनता की परेशानी जनप्रतिनिधि की परेशानी होनी चाहिये तभी तो क्षेत्र का विकास होगा . हम सभी मिलकर बरारी का चौमुखी विकास करेंगे . मौके पर अमरेन्द्र सिंह संजू , राजद अध्यक्ष तनवीर आलम , मो० आलम गीर , पंकज यादव , मुनेश्वर ठाकुर , विपिन कुमार यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment