अपहरण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल




समस्तीपुर : जिले के विद्यापतिनगर पुलिस ने एक युवक के अपहरण मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी करीब 6 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। आरोपी के विरूद्ध 7 जून 2018 को शेरपुर दियारा गांव से विश्वनाथ राय के पुत्र डोमन राय का अपहरण करने के आरोप में विश्वनाथ राय के आवेदन पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 58/18 दर्ज कराया गया था। जिसमें चार लाेगाें काे नामजद आरोपी बनाया गया। केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ अख्तर अंसारी ने शुक्रवार की सुबह बछवाड़ा थाना क्षेत्र के लोदियाही निवासी रामबाबू पासवान के पुत्र कन्हैया पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया। इस मामले में नामजद दो लोगों की जांच की जा रही है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इसके पूर्व पुलिस आरोपी रंजीत पासवान को जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि लोदियाही गांव निवासी रामबाबू पासवान के पुत्र कन्हैया पासवान को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

  

Related Articles

Post a comment