जक्कनपुर थाने की पुलिस ने 11 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ कुख्यात अपराधी राजेश कुमार को किया गिरफ्तार

राजधानी पटना सहित पटना सिटी इलाके के कई कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी राजेश कुमार उर्फ गोल्डन को जक्कनपुर थाने की पुलिस ने बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया है........

दरअसल गिरफ्तार अपराधी 3 मार्च 2022 को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया स्थित अमूल दूध के दुकान में हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने के दौरान हेलो हो गए थे........और इस दौरान मौके पर मौजूद राजेश कुमार उर्फ गोल्डन ने लूट का विरोध करने वाले दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था......इस मामले में भी राजेश गोल्डन कई दिनों से फरार चल रहा था और जक्कनपुर थाना प्रभारी इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताते हैं की....... शनिवार की देर रात गश्ती के दौरान राजेश कुमार उर्फ गोल्डन को ऑटो से जाते हुए देख पुलिस ने उसे बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया है......... गिरफ्तारी के दौरान राजेश उर्फ गोल्डन के जेब से कुल 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है............दरअसल मालसलामी और जक्कनपुर इलाके में लूट और आर्म्स एक्ट का वांछित अपराधी राजेश पूर्व गोल्डन हाल के दिनों में स्मैक बेचने के कारोबार से जुड़ गया था.......और पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि राजेश जक्कनपुर थाना क्षेत्र में किसी को स्मैक की सप्लाई करने पहुंच रहा है और पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे कुल 11 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है....... फिलहाल कुख्यात अपराधी रहे राजेश उर्फ गोल्डन को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है...........

  

Related Articles

Post a comment