ड्यूटी के दौरान सिपाही रैंक के पुलिसकर्मी KEYPAD फोन का करेंगे इस्तेमाल आई ओ को मिलेगा स्मार्ट फोन


मुख्यालय और पटना पुलिस की ओर जारी आदेश में बिहार पुलिस के सिपाहियों को कर्तव्य निर्वाहन के दौरान एंड्रॉयड मोबाइल फोन इस्तेमाल न करने के आदेश जारी किए गए है। पुलिस बल एक वर्दीधारी बल है जो अनुशासित बल है जिसमें अनुशासन काफी महत्वपूर्ण है।हमारे कार्य क्षमता में किसी तरह का कोई बाधा उत्पन्न न हो इसको लेकर ये आदेश कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मियों के लिए आदेशित किया गया है जिसमें कर्तव्य निर्वाहन के दौरान पुलिसकर्मी key pad mobail फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।कार्य क्षमता में और अधूरी हो पुलिसकर्मियों का ध्यान न भटके वो अपने काम में किसी व्यवधान के पूरा करें इसको लेकर कब एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर सकते है कब नहीं ये  आदेश मुख्यालय स्तर से जारी किया गया है।पटना जोनल आई जी गरिमा मलिक ने कहा कि यातायात समस्या , लॉ एंड आर्डर मेंटेनेंस, क्राइम कंट्रोल जैसे कार्यों में बाधा फोन को लेकर उत्पन्न न हो वही ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान अपनी कार्यों को सही ढंग से करें इसको लेकर ये निर्णय लिया गया है।आमजनों से मिले फीड बैंक में इस तरह की रिपोर्ट देखा गया है जिसमें मिली शिकायती से ये निर्णय लिया गया है।पटना शहरी रेंज के दोनों जिलों में अनुपालन कराया जा रहा है।वही पुलिस पदाधिकारी (आई ओ) को मुख्यालय स्तर से जल्द स्मार्ट फोन देने की बात कही जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment