बेगूसराय सदर के पूर्व विधायक अमिता भूषण के लगातार क्षेत्र दौड़ा से राजनीति तापमान गर्म



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय नगर के पूर्व विधायक  अमिता भूषण क़े लगातार अपने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से मिल रही हैं और उनके सुख दुख में शामिल होने की अनवरत यात्रा से राजनैतिक तापमान चरम पर है। आम लोग भी अपने नेता को खराब मौसम के बाबजूद भी अपने बीच पाकर काफी खुश हो गई रहे हैं। इस दौरान सोमवार को अमिता भूषण सदर प्रखंड के रजौरा, कैथ, जिनेंदपुर, तरैया, चांदपुरा आदि गाँवों में लोगों से मिली और उनके सुख दुख को साझा किया। इस दौरान तरैया  और  चांद पुरा गांव में दुर्घटना से आसामयिक मौत के शिकार हुए लोगों के परिजनों से भी मिली। परिजनों को सांतवना देने के साथ पूर्व विधायक ने स्थानीय प्रशासन से बात कर परिजनों को अविलम्ब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। इससे पूर्व कल  पूर्व विधायक अमिता भूषण बीरपुर और बरौनी के बिभिन्न पंचायतों में लोगों के सुख दुख में शामिल थी जहाँ  पूर्ब शिक्षक राजनीकान्त झा जी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई।  इस दौरान अमिता भूषण क़े साथ प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, श्रीकांत राय,विजय राय,सरपंच कमलकिशोर पोद्दार, मो रहमत, मो एजाज,गोकुल सदा,रामप्रकाश यादव,अर्जुन पोद्दार, विजय शर्मा, विरंची राम,ब्रजेश सहनी, शंकर साह,सुधीर सिंह,नीरज कुमार,कुमार रत्नेश टुल्लू  आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment