बेगुसराय बरौनी रिफाइनरी में हिन्दी दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय बरौनी रिफाइनरी में हिंदी दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने किया। बरौनी रिफाइनरी में हिन्दी दिवस  अयोजन में रवि भूषण कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक कॉर्पोरेट संचार के सम्बोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई उन्होने हिन्दी दिवस के आयोजन और उसकी उपयोगिता तथा महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख कार्यपालक निदेशक तकनीकी  मुख्य महाप्रबंधकगण, एजीएस-बीटीएमयू,कोषाध्यक्ष, आईओओए ने अधिगम एवं विकास केंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर इंडियन ऑयल दिवस समारोह की औपचारिक रूप से शुरुआत की। बरौनी रिफाइनरी कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख आर के झा ने कर्मचारियों को राजभाषा संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश कार्यपालक निदेशक तकनीकी ने केंद्रीय गृह मंत्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक परियोजना ने इंडियनऑयल के अध्यक्ष, इंडियनऑयल और एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी सेवा एवं एच.एस.ई ने निदेशक रिफाइनरीज़ इंडियनऑयल के हिन्दी दिवस संदेश का वाचन किया। बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव,  संजीव कुमार ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से अपने रोज़मर्रा के कामकाज में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की और बरौनी रिफाइनरी को राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ रिफाइनरी बनाने के लिए पूरी लगन और निष्ठा  से सामूहिक प्रयास करने के लिए आह्वाहन किया। आईओओए के कोषाध्यक्ष, प्रगति कुमार ने हिन्दी की महत्ता, उसकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर हिन्दी दिवस पर विशेष हिन्दी पोस्टर का विमोचन किया गया। आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, “प्रति वर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है ताकि कार्यालयीन कामकाज में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग और उसकी प्रगति में वृद्धि हो सके। भारत देश, विभिन्न भाषाओं का देश है, किन्तु अनेकता में एकता लाने का काम करती है हिन्दी। भाषा का आर्थिक स्थिति से सीधा संबंध होता है। दुनिया के सभी लोग उस भाषा को सीखना चाहते हैं जिससे उनको व्यवसाय करने में आसानी होती है। आज हमारा देश नित नई ऊचाइयों को छू रहा है। पूरे विश्व की नजरे हमपर टिकी हुई हैं, हर कोई हमसे मित्रता करना चाहता है, व्यवसाय करना चाहता है। इन सबके बीच हिन्दी एक सेतु का काम कर रही है। रोजगार और कारोबार को विस्तार देने के लिए हिन्दी की जरूरत पड़ रही है। नयी प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने और उसे आम लोगों के बीच जमाने के लिए हिन्दी अब कॉर्पोरेट जगत के लिए हथियार बन चुकी है। कल तक तकनीक के क्षेत्र में अंग्रेजी का बोलबाला था, पर अब हिन्दी भी इसमें अपनी पैठ बना रही है। विज्ञापन हो या सेवाओं का विस्तार, हिन्दी के बिना काम नहीं चल पा रहा। आर्थिक विकास की आबोहवा में हिन्दी को सहभागी बनाना एक अनिवार्य कदम बन गया है। उदारीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में कारोबार के विस्तार और विकास ने हिन्दी को नई उचाई प्रदान की है। आज संयुक्त राज्य अमेरिका के शिक्षा संस्थानों सहित पूरे विश्व के कई विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई व सिखाई जाती है। गूगल के अनुसार अब इंटरनेट पर भी हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग होने लगा है। पिछले कुछ दशकों में हिंदी के वेब पोर्टल अस्तित्व में आए हैं तभी से इंटरनेट पर हिंदी ने आधिपत्य जमा लिया है। हिंदी उन सात भारतीय भाषाओं में से एक है जिसका उपयोग वेब यूआरएल बनाने के लिए किया जा सकता है। आज सभी विदेशी कंपनियाँ, देश के लोगों से जुड़ने के लिए हिन्दी का प्रयोग कर रहें हैं। देश की धड़कन है हिन्दी। हमें सरकारी कार्यालयों में हिन्दी को प्रबल रूप से प्रयोग में लाना है। बरौनी रिफ़ाइनरी राजभाषा को प्रोत्साहित करने के लिए सभी कर्मचारियों को प्रेरित कर रहा है । अहिंदी भाषी कर्मचारियों को भी हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। ऑनलाइन ई-टूल्स के माध्यम से हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। आइये हम सभी पूरी लगन और निष्ठा से हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करें।इस अवसर पर अधिगम एवं विकास केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक तकनीकी जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक परियोजना एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक टीएस एवं एचएसई महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष ,वीप्स समन्वयक संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू ,प्रगति कुमार,कोषाध्यक्ष,आफिसर्स एसोसिएशन,  महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे । इस मौके पर हिन्दी पखवाड़े 14 सितम्बर से 29 सितंबर तक अयोजन किया जायेगा।

  

Related Articles

Post a comment