अखिल भारतीय साहित्य परिषद बिहार के तत्वावधान में कार्यक्रम

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट


शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सप्तमी तिथि को पूर्वी रिंग बांध में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद बिहार की सीतामढ़ी इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी, पत्रकार, साहित्यकार व योगगुरु समेत दर्जनों बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर नवदुर्गा स्वरूप को श्वेता भारती ने अंगवस्त्र व तलवार भेंट कर सम्मानित की। वही समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए अविनाश कुमार शाही व आग्नेय कुमार, दिवाकर नारायण सिंह और साहित्य के क्षेत्र में कवि रामबाबू सिंह को अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सनातन योग पद्धति के विकास को लेकर प्रयासरत आलोक कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। वही कवि रामबाबू सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर बच्चों का उत्साह सराहनीय रहा। हर पर्व - त्योहार के अवसर पर इस तरह का आयोजन ज्ञानबर्धक साबित होगा। संगठन मंत्री वाल्मीकि कुमार ने कहा कि धर्म व संस्कृति का विकास को लेकर इस प्रकार का आयोजन की आवश्यकता हैं। आधुनिकता की मार से बेहाल वर्तमान में देश के भावी भविष्य को जागरूक करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और धर्म के प्रति समर्पण का भाव बना रहे, इसलिए साहित्य परिषद लगातार प्रयासरत रहेगी। मौके पर अभिषेक कुमार, सौम्य कुमार, चिराग कुमार, कृष कुमार, मयंक कुमार, रौनक, अर्णव व ध्रुवांश समेत अन्य थे।

  

Related Articles

Post a comment