बेगूसराय बरौनी रिफाइनरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित,आज का दिन केवल योगाभ्यास का नहीं, बल्कि हमारी उस अमूल्य विरासत को स्मरण करने का अवसर है:- सत्य प्रकाश



प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ




बेगूसराय बरौनी रिफायनरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान  बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के ऑफिसर क्लब में आयोजन किया गया। योग विशेषज्ञ डॉ मनीषा भारती, राजीव रंजन ने अपनी सहयोगिका कोमल के साथ योग कार्यक्रम की शुरुआत किया।

कार्यकारी निदेशक सह बरौनी रिफायनरी के प्रमुख  सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक परियोजना एवं कोर ग्रुप के  संजय रायज़ादा, मुख्य महाप्रबंधक परियोजना, जी ,आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन के भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी के एस, के, सरकार, मुख्य महाप्रबंधक कोर ग्रुप के, राजू माशाहारी, प्रेसिडेंट जागृति क्लब के, डॉ सुष्मिता प्रकाश , महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक, बीटीएमयू, आईओओए , विप्स, कल्याण केंद्र और ऑफिसर क्लब के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप कार्यक्रम का उदघाटन किया । योग दिवस की शुभकामना देते हुए कार्यकारी निदेशक सह बरौनी रिफाइनरी के प्रमुख सत्य प्रकाश ने कहा कि  आज का दिन केवल योगाभ्यास का नहीं, बल्कि हमारी उस अमूल्य विरासत को स्मरण करने का अवसर है, जिसे हमारे ऋषियों-मुनियों ने सहस्त्रों वर्षों पहले हमें सौंपा। पूरे विश्व ने योग की महत्ता को जाना है और लोग बहोत तेजी से इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना रहे हैं और इसीलिए आज हम सभी 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहें हैं ।

  

Related Articles

Post a comment