

पूर्णिया : ब्राईट केरियर के छात्र एंव छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं के परिणाम में लहराया अपना परचम।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-May-2024
- Views
प्रज्ञान पारुई और श्रेहा ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर पुरे सीमांचल में अपना नाम रौशन किया।
ब्राईट केरियर स्कूल के 47 छात्र एंव छात्राओं ने 90 प्रतिशत से 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
समाजिक विज्ञान में 3 बच्चो श्रेहा, शाश्वत राज, खुशी मुरारका को 100 में 100 अंक प्राप्त हुए । हिन्दी में करिश्मा कुमारी को 100 में 100 अंक] उर्दु में अशद को 100 में से 100 आई0 टी0 में 100 में 99 अंक प्राप्त हुए।
गणित एंव आई0 टी0 में 100 में से 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कई बच्चों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने। अंग्रेजी में 100 में से 98 प्रतिशत और विज्ञान में 97 प्रतिशत दर्जनो बच्चों को प्राप्त हुए। दो छात्र -छात्राओं को कुल 500 में से 488 अंक प्राप्त हुए।
शाश्वत राज 97 प्रतिशत दूसरे स्थान पर, प्रगति राज 96.8 प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान, प्रेरणा प्रिया 96.6 प्रतिशत चौथे स्थान, सुशांत कुमार 96.4 प्रतिशत पांचवे, नाबिघ आलम 96 प्रतिशत छठे स्थान पर, खुशी मुरारका 95.8 प्रतिशत सातवें स्थान, तनीशा सिंह 95.6 प्रतिशत आठवें स्थान, अनुराग आनंद 95.6 प्रतिशत नौवें स्थान पर, अनुराग कुमार 95.4 प्रतिशत दसवें स्थान पर रहे। कौशल कुमार 95.2 प्रतिशत, लक्की कुमारी 95.2 प्रतिशत, नफीस अहमद 95.2 प्रतिशत, सिद्धार्थ 95 प्रतिशत, कुमुर्द भारती 94.6 प्रतिशत, पियुष कुमार 94.2 प्रतिशत, अषत प्रियांश 94.2 प्रतिशत, श्रेया आनंद 94 प्रतिशत, वर्षा रानी 94 प्रतिशत, करिश्मा कुमारी 93.8 प्रतिशत, जिज्ञासा सिंह 93.8 प्रतिशत, प्रियांश कुमार 93.6 प्रतिशत, प्रियांशी कुमारी 93.4 प्रतिशत, मो0 सोहेल 93.2 प्रतिशत, मो0 आमीर हुसैन 93 प्रतिशत, आर्यन कश्यप 93 प्रतिशत, मो0 आजम वसीम 93 प्रतिशत, मो0 शान बाबु 93 प्रतिशत, मो0 राहिल रजा 92.4 प्रतिशत, आकांक्षा चौधरी 92.4 प्रतिशत, मेघा रानी 92.2 प्रतिशत, अर्नव पाल 91.8 प्रतिशत, आर्या 91.4 प्रतिशत, श्रेया शक्ति 91.4 प्रतिशत, मो0 जैद आलम 91.4 प्रतिशत, कृष्णा कुणाल 91.4 प्रतिशत, दिव्यांश कुमार 91.4 प्रतिशत, शुभम कुमार 91.2 प्रतिशत, अर्नव आर्या 91 प्रतिशत, रीतिक राज 91 प्रतिशत, बिश्वम्भर कुमार 90.6 प्रतिशत, इशीता प्रिया 90.4 प्रतिशत, आयुष आंनद 90.4 प्रतिशत, संजीव कुमार 90 प्रतिशत, सामभवी 90 प्रतिशत, लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया
रिकार्ड तोड़ परिणाम पर ब्राईट कैरियर के निदेशक गौतम सिन्हा, प्राचार्या रीमा शरण एंव सारे शिक्षक गण ने खुशी जाहिर की तथा छात्रो के शानदार सफलता पर बधाई एंव शुभकामनाएं दी उन्होने कहा कि वे आगे भी चैकाने वाले परिणाम देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने इस अवसर पर अभिभावकों को बधाइयाँ दी और उनके सहयोग पर धन्यवाद दिया है।

Post a comment