पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में छापेमारी।।


राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां पटना के बेऊर आदर्श केंद्रीय कारा के हर वार्ड में सघन छापेमारी की जा रही है। जिससे बंदियों में हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा है कि बेऊर जेल में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम हर एक वार्ड के तलाशी में जुटी है।जिसमे सदर एसडीएम और सिटी SP पश्चिमी आर एस शरथ के नेतृत्व में ये पूरी करवाई की जा रही है ।गौरतलब है कि हाल ही में EOU की टीम ने बेऊर जेल सुप्रिटेंडेंट पर लगे आरोपों पर बड़े करवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित संपति का पर्दाफाश किया था।दरअसल बेऊर जेल सुप्रिटेंडेंट ने जेल में बंदियों और कैदियों को प्रताड़ित कर अवैध वसूली की वही जेल के अंदर कई तरह के अवैध कार्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगा जिसकी पुष्टि के बाद EOU की करवाई हुई ।फिलहाल बेऊर जेल में छापेमारी जारी है ऐसे में आधिकारिक पुष्टि के बाद ही पता चल पाएगा कि ये रूटीन जांच है या किसी इनपर पर छापेमारी की करवाई की जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment