मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूट : जांच में जुटी पुलिस



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद. एकबार फिर अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी.  दरअसल मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. जहा बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया. बताया गया की अपराधियों ने मोबाइल, पैसा और बाइक लेकर भाग निकला. इधर सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.


पीड़ित रंजीत कुमार के द्वारा अहियापुर थाना पहुंचकर घटना से संबंधित आवेदन दिया है. वही रंजीत कुमार ने बताया की सीएसपी चलाते है और कल ही बैंक से पैसा निकाला था और आज घर से थाना क्षेत्र के जमलाबाद जा रहे थे सीएसपी सेंटर, लेकिन रास्ते में ही दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछे से ओवर टेक कर के हथियार का भय दिखाकर बैग, मोबाइल और बाइक ले लिया और जब इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट किया और गोली मारने की धमकी दे रहा था. वही पीड़ित रंजीत कुमार के अनुसार लगभग 1लाख 90 हजार रुपया की लूट हुई है.


इधर अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया की सीएसपी संचालक से लूट मामले में पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

  

Related Articles

Post a comment