

रोसड़ा में माइक्रो फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट से लूट का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Dec-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र में मुथूट माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट से रुपया और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों गोविंद कुमार एवं बिरजू पासवानको पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, तीन कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो बाइक, तीन मोबाइल फोन एवं लूट के 30500 रुपए बरामद किया है। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ रोसरा हसनपुर एवं एवं बेगूसराय जिले के खोदावनपुर एवं गढ़पुरा थाना क्षेत्र में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं । रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि रोड क्राइम को लेकर पूर्व से ही हसनपुर और बिथान थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था ।जिसके कारण वहां के अपराधी रोसरा थाना क्षेत्र में विगत कई महीनो से आकर घटनाओं का अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मब्बी में भारत माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से छिनतई की घटना एवं हसनपुर में माइक्रो फाइनेंस कमी से लूट की घटना में भी यह सभी शामिल हैं। एसआईटी टीम में रोसरा थाना अध्यक्ष प्रसुंजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, हसनपुर के पुलिस अवर निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार, सिपाही विकास कुमार, राजा कुमार यादव शामिल थे।

Post a comment