सजुआ पैक्स अध्यक्ष का संदेहास्पद स्थिति में मौत।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।




असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव निवासी सह सजुआ पैक्स अध्यक्ष जय किशोर यादव का मासूमगंज बाजार स्थित आवास मे बुधवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गया।गुरुवार की सुबह देर तक नहीं उठने पर उनके परिजन जब जगाने गए तो उन्हें मृत पाया।परिजन द्वारा जब उनके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान देखने पर हत्या होने की आशंका हुई जिसकी सूचना असरगंज थाने को दी गई।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय अपर थाना अध्यक्ष मो.हसीब एएसआई शंभू पासवान सब दल-बल के साथ मासूमगंज बाजार स्थित आवास पहुंचे एवं परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली।परिजनों ने बताया कि रात्रि में खाना खाकर ऊपर के कमरे में सोने चले गए थे।देर तक सुबह नहीं उठने पर कमरे में जगाने पहुंचे तो उन्हें मृत पाया।उनके गले सहित प्राइवेट पार्ट पर जख्म का निशान पाया।इधर भागलपुर से एफएसएल की दो सदस्य टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर ब्लड सैंपल एवं फिंगरप्रिंट एकत्रित किया। पैक्स अध्यक्ष की हत्या की सूचना पर डीएसपी सिंधु शेखर सिंह घटनास्थल  पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह हत्या का मामला प्रतीत होता है।हत्या के विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।इधर एफएसएल टीम की जांच के बाद मृतक के छोटे भाई प्रमोद यादव को पुलिस हिरासत  में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।मालूम हो कि मृतक का छोटा भाई प्रमोद यादव  मासूमगंज स्थित आवास पर साथ में रहता था।मृतक के छोटे भाई की गिरफ्तारी से परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गए।तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार एवं क्यूआरटी टीम मासूमगंज पहुंची। वहीं डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने परिजनों को समझा बूझकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया।

  

Related Articles

Post a comment