शिशिया के उपमुखिया बने समाइले नवी पप्पू . 11- 5 के अन्तर से हुए निर्वाचित . प्रखंड सभाकक्ष में हुआ निर्वाचन कार्य . प्रमाण पत्र व शपथ कराते निर्वाची पदा

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत चर्चित पंचायत शिशिया के उपमुखिया पद पर गुरुवार को प्रखंड सभाकक्ष में चुनाव प्रेक्षक सह कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण राजेश रंजन , प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधकारी पूरण साह की की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई . निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 15 सदस्यों वाली शिशिया पंचायत की उपमुखिया महावती देवी पर अविश्वास लगने पर रिक्त पद उपमुखिया के दो प्रत्याशी समाइले नवी उर्फ पप्पू एवं बीवी जरीदन निशा ने नामांकन किया . गुप्त मतदान में वार्ड सदस्य एवं मुखिया सविला खातून ने मतदान किया . मतगणना में समाइले नवी को 11 मत एवं बीवी जरीदन निशा को 5 मत प्राप्त हुए . इस प्रकार समायले नवी उर्फ पप्पू शिशिया पंचायत के उपमुखिया पद पर निर्वाचित घोषित किये गये . वहीं उपसरपंच पद पर हमेदा खातुन पति अब्दुल बसीर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये . उपमुखिया के निर्वाचन होते हीं समर्थकों ने फूल माला अबीर गुलाल से जमकर स्वागत किया . मौके पर मुखिया सविला खातुन , वार्ड सदस्य महावती देवी , बीवी नूर जहाँ , मो० नूर आलम , शाहनाज बेगम , गुलशन आरा , बीवी जरीदन निशा , मो शमाईले नवी , माया कुमारी , रंगीना खातुन , सुभाष कुमार , नदीम हुसैन , कहकशां खातुन , नसीम मियां ,मो० आशिफ इकवाल , मो० जमालुदीन आदि ने  शमाइले नवी को उपमुखिया बनने पर हर्ष जताया .

  

Related Articles

Post a comment