

समस्तीपुर : श्रेया की हत्या के दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Jun-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : औरंगाबाद के नवीनगर में दरिंदों ने श्रेया का अपहरण कर सामूहिक गैंगरेप करके तेजाब से जलाकर नवीनगर इंद्रपुरी के डैम में फेंक दिया। इसको लेकर समस्तीपुर में इस हत्या के मामले में समाजसेवी दिपक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। और सरकार एवं नबीनगर प्रशासन से जल्द से जल्द हत्याकांड की जांच कर दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलवाने का मांग किया।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल ने कहा कि निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से फांसी की सजा दिलवाने तक संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर अविनाश सिंह चन्देल, जेके यादव, प्रवीण सिंह, दिपक सिंह, निलेश सिंह, अरविंद यादव, कृष्ण, आशीष, गौरव, विवेक सिंह, राकेश, रौशन सिंह, प्रिंस सिह व अन्य उपस्थित थे।

Post a comment