

समस्तीपुर : आदर्श पंचायत मोतीपुर में मुखिया ने किया कंबल वितरण
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jan-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : जिले के रोसरा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में मुखिया प्रेमा देवी के द्वारा सर्दी एवं शीतलहर को देखते हुए पंचायत के गरीब, विधवा, दिव्यांग, निसहाय लोगों के बीच सात सौ कंबल एवं सात सौ दरी का वितरण किया गया। वितरण समारोह में रोसरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, समाज सेवी रंजीत साहनी एवं सभी वार्ड सदस्य, पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित थे। इस मौके पर मुखिया प्रेमा देवी ने कहा कि हम अपने अभिवावकों, बुजुर्गों, के लिए यह प्रयास किये हैं, की सभी लोग शीतलहर से बचें, स्वस्थ्य रहें, सुरक्षित रहे, यही कामना करता हूं।

Post a comment