समस्तीपुर : बिथान में पृथ्वी दिवस पर लगाए गए पौधे ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) :-  प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत जगमोहरा,बिथान आदि पंचायतों में बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर हजारों फलदार व छायादार पौधे का पौधारोपण किया गया।मनरेगा विभाग के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान जो की बिहार सरकार की सबसे महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना है उसके तहत मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में 2600 पौधे लगाए गए। जिसमें बरगद,पीपल,महोगनी आदि शामिल है। इस बाबत पीओ अजय कुमार ने बताया कि पेड़-पौधे के कारण ही हम सब धरती पर जीवित हैं। ऑक्सीजन के अलावे,पौधे से हमें विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते है। इसके बिना मनुष्य तथा जानवरों की प्रजातियां का अस्तित्व संभव नहीं है। पेड़-पौधे जलवायु को शांत रखते हैं,गर्मी के प्रभाव को कम करते हैं। वर्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे पशु पक्षियों को आश्रय प्रदान करते हैं,भोजन उपलब्ध कराते हैं तथा जल प्रदूषण को भी नियंत्रित करते हैं। उन्होंने कहा की  हम लोग पौधारोपण के महत्व को पहचाने तथा इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेवारी ले। मौके पर कनीय अभियंता शैलेंद्र कुमार,पंचायत तकनीकी सहायक संजय कुमार,रोजगार सेवक कुमार सानू, मो.साकिर साहब,विजय कुमार,लेखपाल ज्ञानेश्वर प्रसाद,डाटा ऑपरेटर राबिन कुमार रवि एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि आदि लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment