मुजफ्फरपुर में शारदीय नवरात्र की धूम : सुबह से ही मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

मुजफ्फरपुर : देशभर में शारदीय नवरात्र की आज से शुरुआत हो गई. इस साल नवरात्र 10 दिनों तक चलने वाला है और इसका विशेष महत्व माना जा रहा है. पहले दिन देवी दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना तथा कलश स्थापना के साथ नवरात्र का शुभारंभ हो गया है.


बिहार के मुजफ्फरपुर के शहरी और ग्रामीणों इलाकों के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. जगह जगह माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है, प्रतिमा का अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है, पहले दिन कई स्थानों पर कलश यात्रा भी निकाली जा रही है. वही शहर के कई मंदिरों में सुबह से ही भक्त माता के दर्शन/पूजा पाठ को लेकर मंदिरों में पहुंच रहे है, पूरा इलाका भक्ति मय हो चुका है, भक्त जय माता दी के जयघोष के साथ मंदिरों में पहुंचकर माता के दर्शन और पूजन कर रहे है.


बता दें की मुजफ्फरपुर शहर के महामाया मंदिर, बंगलामुखी मंदिर, राजराजेश्वरी शक्तिपीठ और संतोषी माता मंदिर में विशेष भीड़ देखी जा रही है. भक्तों का मानना है कि नवरात्र के पहले दिन माता के दर्शन करने से समस्त दुख दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मंदिरों में भव्य सजावट और विशेष पूजन-अर्चना की गई है. साथ ही कटरा स्थित शक्तिपीठ मां चामुण्डा मंदिर में भी दूर दराज से भक्त माता की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे है.


बता दें की इसको लेकर नवरात्र में मंदिर में विशेष तैयारियां की जाती हैं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. हालाकि इन मंदिरों में सालो भर भक्त माता की पूजा अर्चना करने आते है, लेकिन नवरात्र में माता की पूजा की विशेष मान्यता होती है. जबकि मंदिर प्रशासन की ओर से महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए एनसीसी के जवान तैनात किए गए हैं और पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि उपद्रवियों पर नजर रखी जा सके. नवरात्र के पहले दिन से ही पूरे शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment