शेखपुरा : राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ो मामलों का हुआ निष्पादन, लोगों की उमड़ी भारी भीड़



शेखपुरा. राष्ट्रीय लोक अदालत आपसे सलाह के आधार पर मामलों के निष्पादन के लिए सबसे बड़ा माध्यम है. जहां लोगों को किसी भी प्रकार की राशि खर्च नहीं करनी पड़ती है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचना है. यहां जब किसी मामले का निपटारा कर दिया जाता है तो इसकी सुनवाई कहीं दूसरी जगह नहीं हो सकती है. उक्त बातें शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शेखपुरा न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर को संबोधित करते हुए भर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधु अग्रवाल ने कहा. इसके पूर्व मंच का संचालन विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रितु कुमारी ने की. इस मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रविंद्र कुमार सिंह, विधिक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सचिव विपिन कुमार आदि ने संबोधित किया इसके पूर्व इस लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर विभिन्न बैंक के प्रबंधक उपस्थित रहे. न्यायालय परिषद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के इस मौके पर सिविल मेटर सर्टिफिकेट, क्रिमिनल कंपाउंड, बैंक ऋण सहित अन्य प्रकार के 16 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें ऑन स्पॉट एक करोड़ 48 लाख 88586 रुपए की वसूली की गई. जिसमें विभिन्न बैंकों के 157 बकायेदारों का सेटलमेंट हुआ वही. कोर्ट केस 113, निलामबाद 42 एवं मापतौल के केस 5 का निष्पादन किया गया. पीठ में न्यायिक पदाधिकारी के साथ ही अधिवक्ताओं को भी शामिल किया गया था. जहां आपसे सलाह के आधार पर मामलों का निष्पादन किया गया. न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में जिले के विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मामलों के निष्पादन के लिए विभिन्न बैंकों के समक्ष भीड़ जुटी रही जो की शाम तक जारी रहा.

  

Related Articles

Post a comment