

शेखपुरा : होली के मद्देनजर सड़क पर खुद उतरे एसपी, वाहन चालकों में हड़कामों
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Mar-2025
- Views
शेखपुरा. होली के मद्देनजर देर रात एसपी बलिराम कुमार चौधरी खुद सड़क पर उतर कर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई मुख्यालय के आदेश पर शेखपुरा पुलिस द्वारा चलाया गया. इस दौरान एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया की शहर के तीन मुहानी मोड, गिरहिंडा चौक के अलावे पुरे शहर में पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. एसपी ने कहा की होली के मद्देनजर शहर में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा की यह कार्रवाई अभी जारी रहेगी. एसपी ने बताया की इस कार्रवाई को अभी शहर में जारी रखा जायगा ताकि सड़क नियम का पालन कराया जा सके और शराबबंदी को सफल बनाया जा सके. यही नही आज सड़क पर उतरने से विभिन्न थाना की पुलिस द्वारा 34 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

Post a comment