शेखपुरा : ढाई वर्ष से चल रहा प्रेम अब महिला थाना के पहल पर हुई शादी, युवक के परिजन शादी से नाराज


रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा 


शेखपुरा:-महिला थाना के पहल पर आज एक प्रेमी युगल की शादी पहले सुकन साव तलाव स्थित धमेश्वर नाथ मंदिर और फिर कानूनी प्रक्रिया से कोर्ट में कराई गई. दरसल नालंदा जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र के मेरा बरिठ गांव निवासी रामवृक्ष प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र अजय कुमार का अरियरी प्रखंड के घुसकुरी गांव निवासी सीताराम प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्री विभा कुमारी के साथ ढाई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी युवक अजय ने बताया की उसके दोस्त का कोई परिवार घुसकुरी में रहते है और अजय का वहां अपने दोस्त के साथ आना जाना लगा रहता है. इसी आवागमन के बीच युवक का संपर्क विभा से हुआ और दोनों प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. प्रेमी युवक ने बताया है की वह तो अपनी खुशी और पूरी रजामंदी से शादी के लिए तैयार है लेकिन परिवार में आपत्ति है और अजय के पिता इस शादी से बिल्कुल खुश नहीं है. इधर युवती बिभा  अजय के साथ शादी करने की जिद ठान ली थी और अपने पिता से कहबाकर शादी के लिए महिला थाना की पहल पर अजय को शेखपुरा महिला थाना लाया गया जहां महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी के द्वारा दोनों को समझा बुझाकर शादी के लिए राजी कर लिया गया और फिर पहले मंदिर उसके बाद कोर्ट में शादी रचाई गई. इधर बिभा के पिता सीताराम प्रसाद ने कहा है की उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है. 



  

Related Articles

Post a comment