शेखपुरा : मॉबलीचिंग का शिकार होते-होते बचा एक व्यक्ति, पांच लोगों का फटा सर



शेखपुरा. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 स्थित मियां पोखरा के समीप एक अधेड़ मॉब लीचिंग का शिकार होते-होते बच गया. दसरल एक अधेड़ व्यक्ति सवारी गाड़ी पर सवार होकर शेखपुरा आ रहा था लेकिन अचानक वाहन से कूद गया और वहां पर खड़े लोगों पर अचानक हमला बोल दिया इस दौरान नगर परिषद की एक महिला सफाई कर्मी पर हमला बोल दिया इस दौरान स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला को उस अधेड़ के चंगुल से छुड़ाया. लेकिन महिला सफाई कर्मी का झाडू लगा लाठी लेकर अधेड़ ने आने जाने बाले राहगीरों पर हमला करना शुरू कर दिया इस हमले में जमालपुर मुहल्ला निवासी गड्डू राम का पुत्र पवन कुमार पर हमला कर दिया पवन मुर्गी फॉर्म में काम करता है और वह बाइक से मुर्गी किसी दुकान पर पहुंचा कर आ रहा था लेकिन अचानक हमला करने से पवन के डाइरेक्ट मुंह मे जाकर लाठी लग गई और उसका चेहरा फट गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. यही नही अधेड़ ने वहां पर पार्क निर्माण में काम कर रहे मजदूर के सर पर भी हमला कर दिया जिसमे एक युवक मिथलेश कुमार सर फट गया. वहीं दो अन्य लोगों पर भी हमला करने की बात कही जा रही है. इससे पहले की कोई बड़ी घटना घट जाती और अधेड़ मॉब लीचिंग का शिकार हो जाता. 112 की पुलिस को इसकी सुचना दी गई और स्थानीय लोगों ने अधेड़ का हाथ बांध दिया और उसे पकड़ कर रखा. जब पुलिस आई तों पता लगा की अधेड़ लोदीपुर के बेलदरिया टोला का निवासी रामप्रवेश चौहान बताया गया है. उसके गांव वालों को और उसके परिवार को सुचना दी गई तों पता लगा की अधेड़ रामप्रवेश चौहान को मिर्गी का दौरा पड़ता है और वह पागल हो जाता है. रामप्रवेश चौहान आज बिहार शरीफ दवाई लाने के बिहार शरीफ जा रहा था. लेकिन उससे पहले यह घटना घट गई.

  

Related Articles

Post a comment