सिंगर छोटू पांडेय का अंतिम गाना लागल प्रितिया हुआ रिलीज़


सिंगर छोटू पांडेय की मौत पिछले वर्ष 25 फ़रवरी को एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी।  साथ में 7 और भी गणमान्य लोग थे।  जिसमें गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा , मॉडल सिमरन और आँचल एवं साथ में सिंगर के परिजन भी थे। एक शादी समारोह में जाने के क्रम में यह घटना हुई थी।   " लागल प्रितिया " सिंगर एवं गीतकार का अंतिम गाना था।  इस गाने को दो दिन बाद शूटिंग  करना था।  परन्तु घटना के बाद शोकाकुल टीम ने नहीं किया।  अब श्रद्धांजलि पूर्ण इस गाने को फिल्माया गया है।  इस गाने के शूटिंग के दौरान पूरी टीम की आँखें नम रहीं।  सिंगर छोटू पांडेय और गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा का व्यव्हार आँखों के सामने से ओझल नहीं हो रही है।  इस गाने को बड़े ही सादगी तरीके से लांच किया गया।  गाने में मॉडल के तौर पर छोटू पांडेय के छोटे भाई सोनू पांडेय और स्वाति सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।  साथ में गायक बुल्लू मस्ताना , संतोष पल , मणि सिंह , भानु यादव , अशोक पांडेय , पप्पू सिंह आदि कलाकारों का सहयोग मिला है।  कैमरा धीरज देव ने किया है , मेकअप धर्मेंद्र  और निर्देशक अभय यादव का सहयोग रहा है। SNP Music Tone के बैनर तले इस गाना को रिलीज़ किया गया है।  जिसका स्पौंसर SNP Vaccation Co Ltd Thailand है 


सिंगर छोटू पांडेय आज हमारे बीच नहीं हैं , पर उनके द्वारा गाये गए गाने हमेशा उनकी याद दिलाती रहेगी।  यह नियति को मंज़ूर था।  जीवन    का अंतिम गाना एक सैड सांग था।  यह गाना हमारे दिल को छूती है जैसे छोटू पांडेय की बातें हमारे दिल को छूती थी।  हमारी टीम को यह पूर्ण विश्वास है की इस गाना को पूर्ण सहयोग मिलेगा।  इस अंतिम गाना एक यादगार के तौर पर हमारे बीच है। स्टूडियो सूर सागर में इस गाने को श्रद्धांजलि के तौर पर लॉन्च किया गया है।

  

Related Articles

Post a comment