

सीतामढ़ी : जेडीयू के कला संस्कृति व खेल विभाग के सीतामढ़ी पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव भूषण गोपाल ने एनडीए सरकार पर किया जोरदार प्रहार
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Nov-2024
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बथनाहा प्रखंड के महुआवा पंचायत के मुखिया सह जेडीयू के कला संस्कृति व खेल विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष सीतामढ़ी संजीव भूषण गोपाल ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है बता दे कि संजीव भूषण इस बार तिरहुत स्नातक क्षेत्र से बतौर निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी है। पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज संजीव भूषण ने डुमरा स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में जमकर एनडीए सरकार पर हमला साधा है इस दौरान उसने पार्टी के कद्दावर नेताओं की असलियत सबके सामने खोल कर रख दी उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे उन्होंने पार्टी की कमान संभाली है एक चुनाव हार गई है आगे चार चुनाव होना है जिसका परिणाम भी हार ही होगा उन्होंने कहां की सभी मतलब के यार है। किसी को जनता या विकाश से मतलब नहीं है। वही उन्होंने कहां तिरहुत स्नातक क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों के दौरान बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनी हुई है, और इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। हमारे यहां बेरोजगार स्नातकों का कोई इंडेक्स नहीं है। किसी भी कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्र सरकारी नौकरियों में भी हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में पिछड़ जाते हैं। घोषणा की कि उनकी योजना हर जिले में एक स्नातक केंद्र और लाइब्रेरी स्थापित करने की है, जहां बेरोजगार स्नातकों को मुफ्त में कंप्यूटर शिक्षा मिलेगी ताकि उनकी नौकरी पाने की संभावनाएं बढ़ सकें। साथ ही, उन्होंने शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया और शिक्षण समय में सुधार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद शिक्षण समय का सही पालन नहीं हो रहा है और छुट्टी के दिन भी क्लासेस खुली रहती हैं।

Post a comment